Takrir short clip for iman
एक हदीस पाक है रसूल गिरामी वकार S.A.W इरशाद फरमाते हैं ईमान की हलावत ईमान की लज्जत ईमान की जो शिरनी है मिठास है आपको मिली है या नहीं मिली है यह मैं नहीं बता सकता लेकिन अगर पाना है उसकी लज्जत उसकी हलावत ईमान की मिठास होती कैसे है
उसके लिए हुजूर पाक S.A.W तीन अलामत बताई जिस शख्स के अंदर यह तीन बातें आ जाए तो फिर वो ईमान की लज्जत महसूस कर सकता है ईमान की मिठास उसे मिल सकती है ईमान जो है सिर्फ दाढ़ी टोपी का नाम नहीं है जुब्बा कुर्ते का नाम नहीं है ईमान सिर्फ झंडा लेकर घूमने का नाम नहीं है ईमान एक अलग कैफियत है जिसका सुरूर बंदे को मिलता है जिसकी लज्जत और जिसकी शिरनी को व बता नहीं सकता और वो कैसे हासिल होती है तीन चीजें मेरे आका फरमाते हैं पहली चीज अल्लाह और उसके रसूल से सबसे ज्यादा मोहब्बत करता हो पहली चीज
और दूसरी चीज यह है कि जिससे भी मोहब्बत करता है दुनिया में वह सिर्फ अल्लाह उसके रसूल के लिए करता है तीसरी चीज है कुफ्र में वापस लौटने को इतना सख्त समझता हो जैसे आग में हाथ डालने को सख्त समझता आग में हाथ डालना किसी के लिए आसान होगा लेकिन कुफ्र शिर्क की तरफ जाने को सख्त नापसंद करता हो यह तीन चीजें अगर तुम्हारे अंदर आ गई तो ईमान की लज्जत मिल जाएगी ईमान की मिठास मिल जाएगी


0 #type=(blogger):